Israel, Hezbollah, Iran, Gaza की लड़ाई में ईरान ने फतह-1 मिसाइल दागा इजरायल के पीएम ने अंजाम भुगतने की दे दी धमकी

Share This Post

Israel, Hezbollah, Iran, Gaza : मिडिल ईस्ट में गाजा के युद्ध से अब सभी मुस्लिम देश का ध्यान हट चुका है। कि अब असली युद्ध लेबनान और इजरायल के बीच शुरू हो चूका है। वहीं मंगलवार को यह युद्ध ईरान तक बढ़ गया है और मंगलवार की शाम को इजरायल पर ईरान की साइड से दो सौ से ज्यादा मिसाइले दागी गई। इसलिए पूरे देश में सायरन बजने लगा है और लोगों को छिपने को कहा गया। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने अपनी फतह-1 मिसाइल को लॉन्च किया। जो इजरायल के खिलाफ संघर्ष में पहली बार लॉन्च किया गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को लेकर बदला लेने की बात कही है। यह जंग अब एक भयंकर रूप ले सकता है।

ईरान ने फतह-1 मिसाइल इजराइल पे दागा

ईरान ने फतह-1 मिसाइल ईरानी मीडिया मेहर न्यूज के मुताबिक मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर हमले के लिए पहली बार फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। फतह-1 ईरान की घर में बने हुए हाइपरसोनिक मिसाइल है। जो की पिछले साल ईरान ने इस हथियार का अनावरण किया था। ईरान का कहना है कि यह मिसाइल आवाज की गति से 15 गुना ज्यादा स्पीड से हमला कर सकती है। खास तौर पर इसे मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के लिए बनाया गया है। ईरान ने मंगलवार के शाम को इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया और मिसाइल दग़ा गया है। इन हमलों के कारण पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। इजरायली सेना ने लोगों से बम शेल्टर में छिपने की अपील की है। सेना ने कहा है और जो धमाके की आवाजें आ रही हैं। वो बहुत ज्यादा खतरनाक मिसाइल हो सकता है।

Also Read : Iran Supreme Leader Ali Khamenei भारत के खिलाफ क्यों जहर उगलता हैं ईरान के सुप्रीम लीडर यहाँ पर जानते है

इजरायली सेना ने लेबनान के लोगों को क्षेत्र छोड़ने की धमकी दी?

इजरायल की सेना ने सीमा के नज़दीक लेबनान के लगभग 24 समुदायों के लोगो को वहां से चले जाने के लिए कहां दिया है। इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान में सेना भेजने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को यह आदेश दिया गया। इजरायल की सेना के मुसलमानो के द्वारा सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये आदेश में दक्षिणी लेबनान के लगभग 24 समुदायों की बात किया गया है और लोगों को सीमा से लगभग 60 किलोमीटर दूर अवाली नदी के उत्तर में चले जाने को कहा गया है। इजराइल ने एक बड़े अभियान की योजना के तहत लेबनान की सीमा पर छोटे और सटीक हमले किए हैं। जिससे लेबनान बहुत ज्यादा गुस्से में आग बबूला होते हुए दिखाई दे रहा है।

लेबनान के लिए रूस खड़ा हुआ

रूस ने इजरायल से दक्षिणी लेबनान से अपने सैनिकों को तुरंत वापस बुलाने की माँग की है। जो की रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा रूस लेबनान पर हमले की कड़ी निंदा करता है और इजरायली अधिकारियों से तुरंत दुश्मनी ख़तम करने को कहता है और लेबनानी क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुलाने और Middle East Struggle को हल करने के लिए शांति तरीके की वास्तविक खोज में शामिल होने को करता है। बयान में यह भी कहा गया हमारे मित्र लेबनान के नेतृत्व और लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।

हिजबुल्लाह को कुचल डालने का समय

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्विर ने लेबनान में सैन्य अभियान को सर्पोट करते हुए कहा की यह हिजबुल्लाह को कुचलकर मार डालने का समय है। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों में हमने जो फैसले लिए हैं वो बहुत महत्वपूर्ण और सही, आवश्यक हैं। इतमार बेन ग्विर का कहना है की साथ ही यह समय रुकने का नहीं है। हमें अपनी पूरी ताकत से सब कुछ करते रहना चाहिए। ग्विर ने आगे कहा ‘मैं आईडीएफ के सैनिकों की सफलता के लिए प्रार्थना करता रहता हूं। जो वर्तमान में दक्षिणी लेबनान में बहुत मुश्किल में लड़ रहा हैं। और इजरायल के सभी लोग उनके पीछे विश्वास के साथ खड़े हैं।

Related Posts