Lava Agni 3 5G: लावा एक नया फ़ोन लांच करने जा है जो की Agni सीरीज में आती है Agni सीरीज का मोबाइल कस्टमर के बीच मानो जैसे तहलका मचा रहा है। कस्टमर Agni सीरीज फ़ोन का फीचर और स्पेसिफिकेशन और Lava Agni 3 5G की कीमत जानने को बेक़रार है। जहाँ तक मिली जानकारी से ये बता देता हु जो की पहली बार First Dual AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है और प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Dimensity 7050 Superfast दिया गया है, 120Hz रिफ्रेश रेट Curved स्क्रीन भी दिया जा रहा है जो की 3DCurved AMOLED Screen दिया हुआ है। 50MP + 8MP + 2MP OIS कैमरा भी है और फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP हो सकता है। Lava Agni 3 5G बहुत बेहतरीन 5G फ़ोन में गिना जाता है। इसमें 4700mAh बैटरी के साथ 64W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जा सकता है इस फ़ोन की कीमत की बात करे जो की अनुमानित 20,000 से 25,000 तक की हो सकती है।
Lava Agni 3 5G Launch Date in India?
Lava Agni 3 5G Launch Date: Lava Agni 3 5G की Launching 04 अक्टूबर 2024 को किया जा रहा है। Lava Agni 3 5G Smartphone को भारत में 04 अक्टूबर को 12 बजे दिन में लॉन्च करने का ऐलान कंपनी के द्वारा किया गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Lava Agni 3 5G ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पे भी उपल्वध रहेगा जहाँ से आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये स्मार्टफोन आप दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा यहां से भी आप खरीद सकते हैं।
Lava Agni 3 5G की Specification & Feature?
Android 14 के साथ Lava Agni 3 5G लांच हो सकता है इस फ़ोन में दी गयी सारी खूबीया के बारे में बताने जा रहे है अगर आप कोई फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार जरूर Agni 3 की स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी जरूर करे जिसमे आपको चार कैमरा दिया जा रहा है जो की इस कदर 50MP + 8MP + 2MP कैमरा हो सकता है और इसकी प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Dimensity 7050 Superfast दिया हो सकता है।
Lava Agni 3 5G डिस्प्ले और डिज़ाइन लुक?
Lava Agni 3 5G बहुत ही खास डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया जो की आपको अमेज़िंग लुक देता हैं। लोग आप की ओर अट्रैक्ट भी बहुत जल्द होते है Agni 3 के डिस्प्ले साइज यहाँ पर जानते है देखने में बहुत अच्छा स्मार्टफोन के साथ आपको 6.78 इंच डिस्प्ले दिया जा रहा है और साथ में First Dual AMOLED डिस्प्ले आपको FHD+ के साथ दिया जा रहा है और Resolution की बात करे तो 2400 x 1080 के साथ दिया गया है 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है जिससे आपका फ़ोन बहुत अच्छा और मजबूत होता है।
Lava Agni 3 5G Camera?
Lava Agni 3 5G के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 50MP + 8MP + 2MP OIS कैमरा सेटअप के साथ दिया जा सकता है और इसके फ्रंट कैमरे की बात करे तो 16MP लेंस के साथ दिया गया है और ये कमरे की खासियत में है। Big 1.0µm Pixel 50MP Quad Camera with 8MP ultrawide, 2MP Macro and 2MP Depth camera, 1.0µm 16MP selfie camera इत्यादि दिया हो सकता है।
Lava Agni 3 5G RAM & ROM?
Lava Agni 3 5G में 8GB RAM , 256GB ROM दिया हो सकता है जो की मोबाइल को चलाने में बहुत मदद करता है और इस मोबाइल में मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है RAM को मोबाइल का दिमाग भी कहा जाता है जिस से मोबाइल को बहुत अच्छी तरह चलाया जा सकता है
Lava Agni 3 5G Battery?
Lava Agni 3 5G में माना जा रहा है इसकी बैटरी लाइफ अच्छी है बैटरी की बात करे तो बैटरी की पावर 4700mAh है मोबाइल चार्जर के साथ दिया जा सकता है और मोबाइल चार्जर की बात करे तो 64W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ है अगर मोबाइल के चार्जर से चार्ज करे तो 30 मिनट में 50% और 43 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। और मोबाइल की बैटरी लाइफ की बात करे तो काम से काम 10 घंटा इस्तेमाल कर सकते है।
Lava Agni 3 5G Price in India?
Lava Agni 3 5G की प्राइस की बात करे तो ये अभी क्लियर नहीं हुआ है अनुमानित 20,000 से 25,000 तक की हो सकती है। Lava Agni 3 5G ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट(flipkart) और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पे भी उपल्वध रहेगा जहाँ से आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये स्मार्टफोन आप किसी दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।आप यहां से भी आप खरीद सकते हैं।