‘Flipkart’ The Big Billon Day: फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक ई-कॉमर्स (Online Shoping) की कंपनी है जिसका Main Branch कर्नाटक के बैंगलोर में है। फ्लिपकार्ट को अक्टूबर 2007 में भारतीय व्यापार संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने शुरू किया था। उन्होंने Amazon.com के लिए काम किया था। फ्लिपकार्ट सिर्फ किताबों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिए बनी यह Website अब अपने Customer को इलेक्ट्रॉनिक सामान और बहुत सारे सामान खरीदने का का सुनहरा मौका देती है। फ्लिपकार्ट इसी महीने फिर से ला रहा ये महा सेल जिसको ‘Flipkart’ The Big Billon Day कहते हैं। इस साल महा सेल लगने वाला है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल्स, टीवी आदि पे भारी डिस्काउंट मिलने वाला है।
Flipkart पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और यहाँ पर नकद पैसे दे कर (Cash on Delivery) के ज़रिये आदागी किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ने अपने बनाये सामान को डिजिफ्लिप (DigiFlip) नाम पर बेचना शुरू किया है। जिसमें Camera, All Type Bag, Pen Drive, Computer तथा Headphone इत्यादि सामान हैं। 2014 Big Billion Sale की कामयाबी के बाद, फ्लिपकार्ट ने 2nd Big Billion Sale पर काम किया। जहां यह बताया गया है कि उन्होंने gross merchandise items (घरेलु सामान) में 300 मिलियन का बिज़नेस किया था।
Flipkart पर कौन कौन सा सामान मिलता है?
फ्लिपकार्ट पर बहुत सारे सामान मौजूद हैं, जिससे Customer आसानी से सामान(प्रोडक्ट) देख करके Online सामान खरीद सकते हैं।
- Electronics: Smartphone, Laptop, Tablet, Camera, और बहुत सारे Electronic सामान।
- Fashion: Clothes, Shoes, Accessories, और फैशन प्रोडक्ट्स।
- Home & Furniture: Furniture, Kitchen Appliances, Home Decor,और बहुत सारे घरेलू सामान।
- Grocery and Kirana: Daily use grocery items, Food and Beverages।
- Books and stationery: Educational books, novels, stationery and office supplies.
- Health and Beauty: Healthcare products, cosmetics and personal care items।
- Sports and Fitness: Sports equipment, fitness gear and outdoor activities goods.
यह तरीका सेकरें फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग
- Flipkart website या mobile app पर अपना mobile number या Email दर्ज करके अपना account बना ले। इसके लिए आपको account verification करना होगा।
- इसके बाद आपको कौन सा Product लेना है। ये सर्च करना होगा।
- उसे cart में ऐड करना होगा। और उसके बाद Online Shoping के Section में जाना होगा।
आपको checkout button पर Click करना फिर ‘Proceed to Checkout बटन पर Click करना होगा। - इसके बाद आपको अपना address देना होगा Online या Offline (Cash on Delivery) में आपको Option भी दिया जा रहा है। आपको पेमेंट करने में जैसे आसानी हो।
- आर्डर Confirm करने के लिए आपको एक कॉल किया जाएगा। जिसमे आपको कॉल को पूरा सुनने गे। जिससे आप Order Section में जाकर Track कर सकते हैं।
बिग बिलियन डे (‘Flipkart’ The Big Billon Day)
‘Flipkart’ The Big Billon Day: यह एक सालाना सेल में लगता हैं। जो दीवाली से कुछ समय पहले जैसे अक्टूबर या नवंबर में इस सेल को शुरू किया जाता है।
Prime Sale – अमेजन की ओर से प्राइम कस्टमर के लिए सालाना डील निकाली जाती है। जहां से कस्टमर सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग करना शुरू करते है। और ये उन कस्टमर के लिए रहता है जिनके पास अमेज़न प्राइम का प्रीमयम होता है।
Republic Day Sale
यह भी एक सालाना शुरू होने वाली सेल हैं। जो गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर 26 जनवरी से पहले शुरू किया जाता है।
इसमें खास तरह के डिस्काउंट और ऑफर पर मोबाइल और बहुत सारे सामान को सस्ते में खरीद सकते है।
Independence Day Sale
यह भी एक सालाना शुरू होने वाला सेल हैं। जिससे स्वंतत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त से पहले लांच किया जाता है। जहां से Discount Offer के साथ बहुत सारे सामान को खरीदा जा सकेगा। इस सेल में कुछ प्रोडक्ट को खास तौर के छूट पर बिक्री के लिए शार्ट लिस्ट किया जाता है।