Jio, Airtel and Vodafone vs BSNL, TATA, Starlink, X पर क्यों ट्रेंड कर रहा #BoycottJio

Share This Post

Jio, Airtel and Vodafone Recharge Plans Hike: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने जब से ट्रैफिक प्लान में 15-20% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है मानो उपभोक्ताओं को पुराने साथी सरकारी कंपनी बीएसएनएल BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) की याद आने लगी | सोशल मीडिया X पर तो #BoycottJio ट्रेंड कर रहे है Jio vs BSNL, ऐसा लगता है बीएसएनएल की 2024 में घर वापसी पक्का हो गया है| टेलीकॉम कंपनियों के एक साथ बढ़ाए गए दामों की वजह से लोगों के अंदर काफी गुस्सा है और हो भी क्यों न इस महंगाई में साधारण मिडिल क्लास लोगों को टेलीकॉम कम्पनयों की मन मर्ज़ी असहनीय है |

जिओ के साथ दो और बड़े कंपनी एयरटेल और वोडाफोन (Airtel & Vodafone) ने भी अपने प्लान महंगे करने का ऐलान किया है | 3 जुलाई 2024 से ये तीनों कम्पनियों के रिचार्ज प्लान महंगा भी हो गए हैं|

क्या BSNL और Elon Musk की Starlink बनेंगे पार्टनर?

खबर है की टाटा TATA Group के साथ बीएसएनएल का कॉन्ट्रैक्ट हुवा है 5G सर्विस के लिए और तो और सबसे बड़ी गुड न्यूज़ है की ट्विटर और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मास्क (Elon Musk) की कंपनी स्टरलिंक Starlink से भी डील हुवी है जिससे BSNL को टावर की अब कोई दिकत नहीं होगी, अब उसके पास सेटलाइट यानि उपग्रह से नेटवर्क मिलेगा। अब प्राइवेट कंपनियों के मनमानी पे अंकुश लगाया जा सकता है। सुनने में आया है की अब तक 27 लाख नए कस्टमर जुड़ चुके हैं ये या तो नया है या फिर पोर्ट करवाए हैं।

Jio, Airtel, Vodafone को अब मिलेगी कड़ी टक्कर! एलन मस्क के सुपरफास्ट इंटरनेट स्टारलिंक (Elon Musk की Starlink ) के भारत में आने की चर्चाएं तेज़ हो गयी हैं। इसके लिए स्टारलिंक कंपनी को हरी झंडी भी मिल गई है और सुनने में आ रहा है कि भारत के सबसे बड़े ग्रुप टाटा ग्रुप (TATA) , भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट लाने के एलन मस्क के Starlink मिशन का सपोर्ट कर रहा है। अब तो ऐसा लग रहा है की टेलीकॉम और इंटरनेट में नई क्रांति आने वाली है कस्टमर को इंटरनेट की सुपर फ़ास्ट स्पीड मिलने वाली है।

BSNL Recharge Plan and Unlimited Calls बीएसएनएल रिचार्ज प्लान लंबी और वैलिडिटी

BSNL recharge plan with unlimited calls: प्राइवेट कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल की घर वापसी हुवी है BSNL के सस्ते प्लान की चर्चा हर तरफ है इसने अपने अपने करोड़ों यूजर्स को प्लान महंगाई से राहत देते हुवे अब तक रिचार्ज प्लान महंगा नहीं किया है, यही वजह है लोग पसंद कर रहे हैं और जोर सोर से पोर्ट भी करवा रहे हैं | बीएसएनएल के पास सस्ते लॉन्ग टर्म्स शार्ट टर्म्स और दमदार ऑफर्स भी दे रहे हैं, अगर आप लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान चाहते हैं तो यहाँ पे आप के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है|

BSNL Recharge Plan Long Terms 365 Days, Short Terms with Validity List

BSNL recharge plan list: आपको बता दें कि BSNL के पास 28 दिन के शार्ट टर्म्स बहुत पॉपुलर हैं , 30, 65, 72, 84, 150 दिन के साथ साथ लॉन्ग टर्म्स रिचार्ज प्लान में एक साल यानि 365 दिन की वैलिडिटी वाले ढेर सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद है। खास बात यह है कि लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स को कंपनी काफी कम प्राइस यानि सस्ता और ऑफर वाले प्लान भी हैं ।

BSNL: Best unlimited validity recharge plans list

Price BSNL Prepaid Recharge Plan Benefits Validity
Rs 147 10GB of data & unlimited calls, Free PRBT 30 days
Rs 187 2GB of data per day, unlimited calls & 100 SMS / Day 28 days
Rs 247 50GB of data & unlimited calls 30 days
Rs 319 10GB data & Unlimited voice call 65 days
Rs 797 2GB per day data, Unlimited voice calls, 100 SMS per day 300 days
Rs 1,198 3GB data per month, 300 minutes voice calls per month, 30 SMS per month 365 days
Rs 1,499 600GB data for a year, Unlimited voice calls, 100 SMS per day 336 days
Rs 1,999 600GB data for a year, Unlimited voice calls, 100 SMS per day 365 days
Rs 2,399 Unlimited voice calls, 2GB per day data, 100 SMS per day, 1 month Eros Now/BSNL tunes subscription 395 days
Rs 2,999 3GB per day data, Unlimited voice calls, 100 SMS per day 365 days

 

Also Read: Vivo Y100A 5G Mobile Launch Date, Specification & Price in India: साल के अंत में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस …

BSNL Users in India 2024 वॉइस कॉल क्वालिटी (call quality)

Voice call quality: देश की सब से बड़ी Telecome Company रिलायंस जिओ (Reliance Jio), एयरटेल, वि आई (VI) यानि वोडाफोन वॉयस कॉल क्वालिटी के मामले में बीएसएनएल से बहुत पीछे हैं कॉल ड्राप और लौ कुलिटी आवाज़ बीएसएनएल में न के बराबर है | TRAI यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल की कालिंग क्वालिटी सबसे बेहतर है यही वजह है जो इन्हे खास बनती है | ट्राई ने माय कॉल ऍप पर मिले यूजर फीडबैक के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार किया है इसी वजह से बीएसएनएल पहले अस्थान पे है, जिओ और वोडाफोन दूसरे अस्थान पे तो एयरटेल तीसरे अस्थान पे है | इंटरनेट स्पीड के मामले में ये ३ कंपनी बीएसएनएल से आगे हैं लेकिन जहाँ कॉल वॉयस कालिंग क्वालिटी की बात आती है तो सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल सबसे आगे हैं |

BSNL 4G Launch Date और 5g सेवा

BSNL 4g launch date: जहाँ बीएसएनएल के प्लान सस्ते हैं वहीँ ये सरकारी कंपनी अभी 3G नेटवर्क सर्विस पे ही है यही वजह है जो इसके ग्राहक कम है हालाँकि कंपनी ने ऐलान किया है की अगले महीने तक 4G नेटवर्क सर्विस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जो एक अच्छी खबर है क्यूँकि 5g नेटवर्क अभी तक पुरे भारत में प्राइवेट कंपनियां उपलब्ध नहीं करवा पायी है ऐसे में बीएसएनएल ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपने में जोड़ सकता है जिससे इन प्राइवेट कंपनियों के मन मर्जी पे लगाम लगेगा |

बदलेगी बीएसएनएल BSNL की सूरत होगी बल्ले-बल्ले! बजट में 1.28 लाख करोड़ पास

बजट 2024 में भारत सरकार की ओर से 1.28 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट दिया गया है, जिसे BSNL के टेलिकॉम प्रोजेक्ट, टेक्नोलॉजी अपडेट बुनियादी ढ़ांचे में बदलाव पर खर्च किया जाएगा।

Related Posts