सलमान खान का जन्म इंदौर में सोमवार के दिन 27 दिसंबर 1965 को हुआ है।
सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।
सलमान खान ने 1988 में डेब्यू किया और वो फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड में कदम रखा।
सलमान खान को बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता है।
सलमान खान का कहना है की मैं कभी शादी नहीं करूँगा।
सलमान खान अपने पैदाइश वाले दिन पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट भी देते है।
सलमान खान ने अभी तक में 120 फिल्मों में छोटे बड़े रोल कर चुके है।
सलमान खान "दस के दम" से लेकर "बिग बॉस" तक अपने दम पर पॉपुलैरिटी को हासिल किया है।
Being Human की बात नहीं करे ये हो ही नहीं सकता है। जो NGO है जिसकी शुरुवात 2006 में किया गया है।