बिहार सरकार युवाओं को उधोग लगाने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है।
बिहार सरकार 50% तक की सब्सिडी दे रही है। 5 लाख रुपये तक का लोन माफ़ कर दिया
जा रहा है।
बिहार सरकार उद्यमी योजना के तहत, 3 किस्तों में राशि दी जाती है।
उद्यमियों को पहली क़िस्त में शेड निर्माण, बिजली, और सुरक्षा के लि
ए पैसे दिए जाते है।
उद्यमियों को दूसरी क़िस्त में मशीन लगाने के लिए पैसे दिए जाते है।
उद्यमियों को तीसरी क़िस्त तब दी जाती है, जब मशीन ट्रायल के बाद कार्यशील पूंजी के तौर पे दी जाती है।
उद्यमियों योजना के लिए आपकी उम्र 18-50 साल के बिच होनी चाहिए
उद्यमियों योजना के लिए आपको 12वी कक्षा पास होना चाहिए या पोलटेक्निक, आईटीआई, डिप्लोमा की डिग्री आवश्यक है।
उद्यमियों योजना आवेदन करने के लिए udyami.bihar.gov.in पर जा के अप्लाई कर सकते है।
यह भी पढ़े
जमीनी सर्वे की बेसिक जानकारी यहाँ उपलब्द है। कौन सा कागजात