नागा चैतन्य और साई पल्लवी की नयी फिल्म आ रही है। 

थंडेल 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज। 

'थंडेल' फिल्म ने पहले ही बहुत चर्चा बटोरी है।

 फैंस साई पल्‍लवी और नागा चैतन्‍य की रोमांटिक केमिस्‍ट्री को लेकर बहुत ज्यादा उत्‍साहित नजर आ रही हैं।

यह फिल्‍म आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के डी माचिलेसम गांव में हुई वास्तविक घटनाओं को दर्शाती है। 

 थंडेल फिल्म सीजन के रोमांटिक मूड के हिसाब से यह एक रोमांटिक फिल्‍म के लिए बिल्‍कुल सही समय हो सकती है।

थेंडेल फिल्‍म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके देवी श्री प्रसाद जी ने तैयार किये है।

 चंदू मोंडेती ने इस फिल्‍म की कहानी भी लिखी है और इसे डायरेक्‍ट भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े