हिजबुल्लाह ने लिया इजरायल से हमले का बदला

तेल अवीव के पास खुफिया अड्डे पर दागीं गयी मिसाइलें

 लेबनान सीमा से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है। 

बेस को निशाना बनाने के लिए कई मिसाइलों का किया गया इस्तेमाल। 

हमला तब हुआ जब 20 सदस्य अंदर थे

साइट से 12 शव बरामद किए गए हैं मलबे हटाये जा रहे है। 

पश्चिमी गैलिली और मध्य इजरायल में भी रॉकेट दागे गए है

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 30 से अधिक हमले कर चूका है। 

यह भी पढ़े