आजकल के समय में लोगों को मोबाइल फोन की ऐसी लत हो गई है

वह मोबाइल फोन को नहीं छोड़ पाते हैं। 

 कई बार खालीपन या फिर अपने काम की वजह से फोन को चलते हैं। 

कई बार लोगों को गेम का एडिक्शन भी हो जाता है। जैसे की BGMI, FREE FIRE इत्यादि 

 फ़ोन से होने वाली बीमारी जैसे की, ब्रेन फोग होना, डिप्रेशन एंजायटी का शिकार होना 

मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल से लोगों की आंखों में भी दिक्कतें भी पैदा होती हैं 

ज्यादा मोबाइल फ़ोन चलने से सोचने की क्षमता कम हो जाता है।