Top 5 Electric Auto Rickshaws इलेक्ट्रिक रिक्शा in India 2024 ऑन रोड कीमत बस इतना …

Published by
DTN

Top 5 Electric Auto Rickshaws: भारत में ई-रिक्सा छोटे सिटी से ले के बड़े सिटी तक बहुत तेज़ी में विस्तार हुवा है। यह एको फ्रेंडली यानि की प्रदूषण मुक्त वाहन है सरकार बहुत से छोटे सिटी में सब्सिडी भी दे रही है और इस इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग का प्रचार प्रसार भी कर रहा है। आप को जान कर हैरानी होगी ये 3 पहिया वाहन 60 हजार से ले कर 3 लाख तक के कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। कहते हैं न जितना गुड़ यानि सक्कर डालेंगे उतना मीठा होगा वैसे ही आप जितना खर्च करेंगे उतना ही ज्यादा मादजबूत, बैटरी बैकअप, बेहतरीन माइलेज, फ़ास्ट चार्जिंग,बेस्ट पिकउप, जर्किंग बैलेंस, स्पीड और क्वॉलिटी इलेक्ट्रिक रिक्सा ये सब आप को उसके कीमत के हिसाब से मिलेगा। आये हम बताते हैं के काम बजट में भी आप एक बेहतर e -auto Rickshaws कैसे सेलेक्ट करें क्या क्या खास है जो आप को ध्यान देना चाहिए।

Top 5 Electric Auto Rickshaws कंपनी, ई रिक्शा की कीमत 2024 (e-Rickshaw), स्पेसिफिकेशन और माइलेज

  • Mayuri Deluxe– मयूरी डीलक्स E-Rickshaw जिसकी कुल दुरी 90-100 km/फुल Charge दुरी तय कर सकती है। भारत की सबसे पहली इ रिक्शा Company है मयूरी ई रिक्शा कंपनी ने बनाया है मयूरी ने टॉप रिक्शा छोड़े है भारत की पहली कंपनी भी है जिससे ICAT  सटिफिकेशन भी मिला है, बहुत सारे ऑटो ड्राइव को मयूरी रिक्शा बहुत पसंद आती है, इसके शॉकर बहुत ही अच्छी Quality के है और इसमें दो चेसिस, Alloy Wheels और Metal Roof भी दिए जाते है मयूरी की Motor Power 650 से 1400 वाट तक की है जो मोटर से
    चलाया जाता है जिसकी बैटरी कैपेसिटी 3.6 KWH है जिससे बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे का टाइम लगता है। जिसकी कीमत 1,20000 एक लाख बीस हजार से ले के 1,50000 डेढ़ लाख तक होता है दिए गए कीमत कम अधिक भी हो सकता है।
  • Yatri- Yatri E-Rickshaw जिसकी माइलेज 120-150 km तय क्र सकती है यात्री रिक्शा की बैटरी हाई परफार्मिंग बैटरी होती है और हाई परफार्मिंग शॉकर्स भी है और इस में एलाय व्हील्स, बम्पर, डिजिटल मीटर भी दिया गया है जिससे यात्री की खूबशूरती बढ़ती है। जिससे ड्राइवर के बीच बहुत डिमांड भी है यात्री हम सब को 4 टाइप इ रिक्शा देखती है जैसे की यात्री डीलक्स, यात्री सुपर ,यात्री इ लोडर, यात्री कार्ट दिखाया जाता है जिसकी बैटरी कैपेसिटी 1505 वाट बैटरी को पावर मिलती है और इस की टॉप स्पीड 25 KMH होता है और इसकी कीमत ऑन रोड 1.69 लाख से 1.73 है ।
  • Mahindra Treo – ई रिक्शा की डिमांड आज कल बहुत ज़्यादा बढ़ रही है जिससे आने वाले टाइम में इसका उपयोग बहुत होने वाला है, इलेक्ट्रिक रिक्शा एक इको फ्रेंडली गाड़ी है जिसमे ग्लोबल बैटरी टेक्नोलॉजी, लिथियम आयन बैटरी के साथ मिलता है इसमें स्पीड के लिए तीन अलग अलग मोड दिए गए है जैसे की लौ, मीडियम और हाई स्पीड उपलब्द है और इसकी रियल टाइम ड्राइविंग रेंज 130 KM है जिसमे बैटरी कैपेसिटी 7.37 KWH है और इसमें सीधा ड्राइव टाइप गियरबॉक्स दिया हुआ है इससे चार्ज होने में 4 घंटा लगता है।
    और इसकी कीमत 2.90 लाख से 3.5 लाख तक ऑन रोड प्राइस है कीमत काम ज़्यादा भी हो सकता है
  • Bajaj RE E TEC 9.0 Auto Rickshaw: तीन पहिया गाड़ी बनाने वाले कंपनी बजाज ऑटो भी शामिल है कंपनी के इस तीन पाहया गाड़ी की खासियत यह है की इस में लगत काम और कमाई ज़्यादा होती है बजाज इ रिक्शा के तीन गाड़ी में नया टेक्नोलॉजी और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ कई खुबशुरत फीचर और एडवांस स्पेसिफिकेशन दिए गए है जिस की हाई स्पीड 40 से 45 KMH है बजाज का यह नई इ रिक्शा सिंगल चार्ज में 178 KM तक की दुरी तय करती है, फुल चार्ज 4.30 min का समय लगता है, बैटरी कैपेसिटी 8.9kwh,  मोटर पावर 48V और 900/1000/1200 वाट तक का होता है जिस की कीमत 3.25 लाख से 3.40 लाख ऑन रोड है।
  • Saarthi DLX E Rickshaw: तीन पहिया सारथि इ रिक्शा का क्रेज बढ़ रहा है और ये गाड़ी में बहुत ही अच्छी फैसिलिटीज प्रोवाइडेड किया गया है जिससे ये ड्राइवर भाई सब को बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है अब इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है जैसे गाड़ी की मोटर पावर और बैटरी कैपेसिटी, इत्यादि यह गाड़ी 6 सीटर है और इसकी मोटर पावर 48V, 1000/1250 वाट है और इसकी बैटरी कैपेसिटी 135AH होती है ये सिंगल चार्ज में 120KM तक दुरी तय क्र सकती है और इसकी हाई स्पीड 25 से 30 KMH की होती है और जिसकी कीमत 90 हजार से 1 लाख 10 हजार तक  है और इसकी कीमत ऊपर निचे भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Best 5g Mobile Under 10000 (July 2024) की Updated List, खरीदें ये 5 बेस्ट Smartphones

निष्कर्ष

दिए गए ऑटो इ-रिक्सा की कीमत हमेशा एक जैसा नहीं होता है डिस्काउंट और ऑफर के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है और इसके फीचर, माइलेज, बैटरी कैपेसिटी सब अच्छे से जाँच पड़ताल कर लें आप चाहें तो बहुत से ऑनलाइन पोर्टल है, में आप को www.truck.cardekho.com का लिंक दे रहा हूँ जहां आप विजिट कर के अपडेटेड प्राइस और फीचर्स देख सकते है।

DTN

Recent Posts

जयपुर बचाओ-बचाओ की चीखें सुन कर काँप उठा, टैंकर ब्लास्ट में 1 दर्जन से ज्यादा आदमी हुए जल कर राख

जयपुर बचाओ-बचाओ: जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह एक एलपीजी टैंकर और ट्रेलर की… Read More

5 days ago

Chath Puja 2024: छठ पूजा के नियम और छठ पूजा कितने दिन का है। क्या समय है। यह जानते है।

Chath Puja 2024: Chath Puja महापर्व षष्ठी तिथि 7 नवंबर 2024 को मनाया जाने वाला… Read More

2 months ago

Shahrukh khan के फैंस के लिए लेकर आया एक नया अवसर जो आप भी जान कर हैरान हो जायेंगे। ऐसा किया है 2 नवंबर 2024 को किया है।

बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस Shahrukh khan का 59वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। किंग… Read More

2 months ago

Karolina Goswami यूट्यूबर को हमेशा मिलती है धमकी, Dhruv Rathee के फैंस पर लगे आरोप

Karolina Goswami: सोशल मीडिया के कई चेहरे ऐसे हैं। जो अक्सर किसी ना किसी वजह… Read More

2 months ago

Martin कन्नड़ स्टार ध्रुव सरजा का एक नया फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। जो की मार्टिन नाम से सुपरहिट हुआ। जो बॉक्स ऑफिस पे राज कर रहा है।

कन्नड़ स्टार ध्रुव सरजा, कन्नड़ फिल्मों के स्टार ध्रुव सरजा की फिल्म 'मार्टिन' रिलीज़ हो… Read More

2 months ago

This website uses cookies.