Realme Series 13 5G में दो मोबाइल लांच करने जा रहा है जिसमे Realme 13 और Realme 13+ है Feature & Specification, Price in India, Launch Date

Share This Post

Realme Series 13 5G:  फ़ोन की बात करे तो Realme बहुत काम दाम में बहुत अच्छा मोबाइल देने के लिए जाना जाता है। आज रियलमी 13 सीरीज की बात करने आये है। जिसमे आपको दो तरह के मोबाइल को दिखाया जा रहा है। जो Realme 13 Pro और Realme 13+ दिखाया जा रहा है। ये मोबाइल Gamer के लिए बहुत स्पेशल होने जा रहा है। जिसमे 5 मिनट चार्ज करने के बाद और यहाँ 1 घंटा Game खेल सकते है। Realme Series 13 5G के कस्टमर के लिए 13 सीरीज बहुत खास होने जा रहा है। और यहाँ पर जानते है। रियलमी 13 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में और कस्टमर कीमत जाने के लिए बेक़रार होरे है। जहा तक मिली जानकारी से ये बताया जा सकता है। Realme 13 सीरीज के दोनों फोन में 6.7inch FHD+ AMOLED हो सकता है। वहीं Realme 13+ में AMOLED स्क्रीन हो सकता है और इसके प्रोसेसर करे तो Segment Fastest Dimensity 7300 दिया गया है। जिसके बारे में कंपनी का दावा है। कि यह 750K Antutu स्कोर कर सकता है और गेम के साथ 90FPS तक डिलीवर कर सकता है। जैसे BGMI, FREE FIRE इत्यादि और बैटरी पावर की बात करे तो 5,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग साथ के आपको दिया जा रहा है। Realme 13 सीरीज में 80W सेगमेंट का पहला अल्ट्रा चार्जिंग दिया जा रहा है। इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो 20,000 से 25,000 तक की हो सकती है। ये अनुमानित है।

Realme 13 Series 5G Smartphone Launch Date in India?

Realme 13 Series जिसमे दो मोबाइल रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13+ दिया गया है। जिसकी Launching 6 September 2024 को होने है। Realme 13 Series 5G Smartphone को इंडिया में 6 सितम्बर को 12 बजे दिन में लांच करने का ऐलान कंपनी के द्वारा हो चूका है। कंपनी के अधिकारी से कन्फर्म किया जा चूका है। जो की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट(Flipkart) और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पे भी उपलब्द रहेगा जहाँ से आप लोग ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है। इसके अलावा ये समर्टफोने आपको दूसरे प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिल जायेगा

Realme 13 Series 5G
Realme 13 Series 5G, Image credit: realme.com

Realme 13 Series 5G फीचर और स्पेसिफिकेशन?

Realme 13 Series की फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको Funtouch OS 14Global (Android14) के साथ लांच हो सकता है। इस मोबाइल में दी गयी खूबयाँ के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप कोई नया मोबाइल लेने जा रहे है। तो एक बार जरूर Realme 13 Series की स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी करना बहुत जरुरी है। जिसमे आपको फास्टर थें Turbo’s D7200 Chipset के साथ दिया रहा है। इस मोबाइल में आपको 3 कैमरा दिया जा रहा है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 8MP, थर्ड कैमरा 2MP के साथ दिया जा सकता है और प्रोसेसर की बात करे तो Segment Fastest Dimensity 7300 दिया गया है।

Also Read: Vivo T3 Pro 5g Price in India सबसे सस्ता Gaming Phone, Launch Date, Specification & Feature

Realme 13 Series 5G Display और गुड लुकिंग डिज़ाइन?

Realme 13 Series 5G बहुत ही अच्छे डिज़ाइन के साथ रेडी किया सकता है। जो आपको गुड लुकिंग और अट्रैक्टिव बना सकता है। 13 सीरीज के डिस्प्ले पर एक नजर डालते है। यह मोबाइल आपको देखने में बहुत खास बनता है। फोन में 6.7inch FHD+AMOLED डिस्प्ले हो सकता है और इसका 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है।

Realme 13 Series 5G Camera?

Realme 13 Series 5G के कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 3 रियर कैमरा दिया जा सकता है। जिसमे आपको प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रावाइड के साथ 8MP, थर्ड कैमरा 2MP के साथ दिया जा सकता है और फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP हो सकता है।

Realme 13 Series 5G Battery?

Realme 13 Series 5G में माना जा रहा है। की इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आपको दिया जा रहा है। Realme 13 सीरीज में 80W सेगमेंट का पहला अल्ट्रा चार्जर दिया जा रहा है। अगर मोबाइल को 80W से चार्ज करे तो 20 मिनट में फुल हो सकता है और इस मोबाइल बैटरी लाइफ की बात करे तो 14 घंटा इस्तेमाल कर सकते है।

Realme 13 Series 5G RAM&ROM?

Realme 13 Series 5G ये माना जा रहा है। की 8GB RAM के साथ 128GB ROM हो सकता है और 12 GB RAM के साथ 512GB ROM हो सकता है और मेमोरी कार्ड 1TB तक स्पोर्ट कर सकता है। किसी भी मोबाइल फ़ोन में RAM की अहमियत किया है। आपलोग बहुत अच्छे से जानते है।

Realme 13 Series 5G Price in India?

इस मोबाइल की कीमत की बात करे तो 20,000 से 25,000 तक की हो सकती है| ये अनुमानित है|

 

 

Related Posts