Kawasaki Ninja 400 Price : इंडिया के बाजार में एक रेसिंग बाइक के बारे में बात करने जा रहे है। जिसको Kawasaki Ninja 400 कहते है। यह एक 400cc के सेगमेंट में आने वाली बहुत शानंदर बाइक हैं। यह बाइक इंडिया के बाजार में 2 कलर के साथ मिल रहा है। इस बाइक में Tubeless टायर होता है और इस बाइक में BS6 Phase 2 का बहुत ज्यादा पावर फुल इंजन दिया गया है। जो की इस बाइक को 26.7 kmpl की माइलेज देती हैं। इसके Engine की बात करे तो इसमें 399cc का Liquid Cooled 1 Per Cylinder का पैरेलेल Twin Engine का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 45 PS के साथ 10000 rpm की मैक्स Power को बनती है और इसकी ताकत 8000 rpm की Max Torque तक की है। इस में आपको 6 गियर भी दिया गए रहा है। Kawasaki Ninja 400 की हाई स्पीड 169KM/h की है। इसकी कीमत की बात करे तो Ex ShowRoom 5,23,985 है।
यह भी पढ़े: TVS Jupiter Scooter 110 स्पेसिफिकेशन और फीचर, Engine, Mailege, Launch Date, on Road Price in India
Kawasaki Ninja 400 Specification & Feature
Kawasaki Ninja 400 से मिली जानकारी से ये मालूम पड़ता है की जिसमे आप को फुल डिजिटल इन्टूमेन्ट दिया जा रहा है। Kawasaki Ninja 400 में ट्रिपमीटर डिजिटल, इंफिनिटी लैम्प, एलईडी लाइट्स,डिजिटल इन्टूमेन्ट कलस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्हीकल, डिस्टेंस टू एम्पटी, एवरेज फ्यूल इकॉनमी, टर्न सिंगल इत्यादि है।
जैसे Kawasaki Ninja 400 की लंबाई 1990 mm और चौड़ाई 710 mm दी गयी है। यह बाइक का कुल वजन 168 kg है और अधिक जानकारी के Kawasaki कस्टमर केयर /अधिकारी से भी डिरेक्टे बात कर सकते है। जो निचे टेबल में दिए हुए है।