Karolina Goswami यूट्यूबर को हमेशा मिलती है धमकी, Dhruv Rathee के फैंस पर लगे आरोप

Share This Post

Karolina Goswami: सोशल मीडिया के कई चेहरे ऐसे हैं। जो अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा आ जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर पोलिश यूट्यूबर करोलिना गोस्वामी की बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। करोलिना गोस्वामी ‘इंडिया इन डिटेल्स’ नाम का एक एक यूट्यूब चैनल को चलाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो इस वक्त सुर्खियों में चल रहा है।

करोलिना ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, करोलिना गोस्वामी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए करोलिना गोस्वामी ने इसके कैप्शन में लिखा है। कि We will continue living in India… वीडियो की अगर बात करें तो इसमें साफ साफ दिखाया जा रहा है। कि करोलिना अपने परिवार के साथ नजर आ रही है। लेकिन वीडियो में उनके साथ दो बॉडीगॉर्ड भी नजर आ रहे हैं और उनको जानसे मरने की धमकी मिल रही है।

यह भी पढ़े: Martin कन्नड़ स्टार ध्रुव सरजा का एक नया फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। जो बॉक्स ऑफिस पे राज कर रहा है।

Karolina Goswami के यूजर्स ने सपोर्टिंग रिएक्ट किया

करोलिना के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर सपोर्टिंग रिएक्ट कर रहे हैं। जो की करोलिना के लिए काफी अच्छा साबित होता है। यहाँ तक एक यूजर ने इस पर लिखा कि कौन है। जो आपको धमकी दे रहा है और दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सिक्योरिटी आपको क्यों दिया गया है। तीसरे यूजर ने लिखा कि करोलिना हम आपके साथ हैं और हमेशा आपका साथ देंगे। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स करोलिना को बहुत सपोर्ट कर रहे हैं। जिससे करोलिना को बहुत हिम्मत मिलती है।

ध्रुव राठी के फैंस ने दी धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई में करोलिना गोस्वामी को ध्रुव राठी के फैंस से 250 से ज्यादा धमकियां मिलीं है। उन्होंने ध्रुव राठी के यूट्यूब वीडियो को चेक किया, जिसमें उनके ‘भारत विरोधी प्रचार’ की बात कही गयी है। इसके बाद ही दावे के तौर पर सामने आया कि ध्रुव राठी के फैंस ने गोस्वामी और उनके परिवार को उनके वीडियो के कारण धमकी दी है। जो की एक इन्फ्लुएंसर के लिए बहुत नुकशान दायक हो सकता है।

भारत सरकार से सुरक्षा की गुहार लगते करोलिना गोस्वामी

बीते साल जर्मनी में करोलिना गोस्वामी और उनके पति ने कहा था। कि ध्रुव राठी के फैंस ने उन पर फिर से हमला किया है। जो की 2023 के हमले के दौरान इनके फैंस ने उनके गैजेट चुरा लिए और उनके वाहन को भी बहुत नुकसान पहुंचाया था। वहीं अब करोलिना का दो दिन पहले शेयर किया गया वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसके जरिए उन्होंने कहा है। की हम भारत में रहना जारी रखेंगे। बता दें कि करोलिना को मिल रही धमकियों के चलते गोस्वामी ने मई में भारत सरकार से सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी। जिसमे करोलिना गोस्वामी को कुछ पुलिस वाले और कुछ कमांडो उनके सुरक्षा के लिए दिए गए थे।

Related Posts