iQOO फ़ोन जो की नए Feature के साथ ले कर आया बेहतरीन मोबाइल, Specification, Launch Date, Price In India

Share This Post

iQOO Z9s स्मार्टफोन सीरीज का फ़ोन लांच हो चूका हैं। इस सीरीज में दो फोन iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G को लॉन्च किया गया है। यह फ़ोन 21 August को Launch हो चूका है। तो आइए जानते हैं कि दोनों फोन में क्या फीचर्स दिये गए है और साथ ही कितनी कीमत हो सकती है।

iQOO Z9s Pro 5G, Specification & Price in India

iQOO Z9s Pro 5G: को ले कर खबर आ चुकी है जो की 21 August को Launch हो चूका है। जो की iQOO Z9s सीरीज की सबसे मजबूत और एडवांस Smartphone जान जाता है। जिसे जानने को कस्टमर बहुत बेताब है। iQOO Z9s pro 5G की Specification और Price in India के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से एडवांस लेवल के फीचर दिए गए है। ये iQOO Z9s सीरीज में फ़ोन देखने के लिए बहुत अच्छा मोबाइल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D Curved AMOLED Display(2412 x 1080(Full HD+)) दिया गया है और साथ ही साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। iQOO Z9s सीरीज को और खास बनती है। इसमे जैसे की तीन कैमरा दिया गया है। पहला 50MP Sony IMX882 OIS के साथ है। 5500mAH जिस की परफॉरमेंस अच्छी है और बैटरी परफॉरमेंस की बात करे तो 64.09 hrs Music सुने के लिए और 15.79 hrs Social Media इस्तेमाल के लिए 27.51 hrs Video देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। जो की iQOO Z9s Pro 5G एक बेहतरीन मोबाइल बनता है। इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर दिए हुए है जो आप को हम पुरे डिटेल्स में बताने वाले हैं। यहाँ पर दिए गए है इस फ़ोन की कीमत Rs. 27,000 – 34,000 तक के प्राइस पे फ्लिपकार्ट और अमेज़न (Flipkart & Amazon) पे दिया गया है।

यह भी पढ़े: Google Pixel 9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जो Iphone 16 को सीधा दे रहा है टक्कर Feature & Specification, Price in India, Launch Date in India

iQOO Z9s Pro 5G Specification and Details:

iQOO Z9s 5G सीरीज़ कम से कम Android Funtouch OS 14 based on Android 14 के साथ चलती है। Snapdragon 7 Gen 3 5G Mobile Platform के साथ ताकत वॉर प्रोसेसर और एडवांस AI का फीचर मिल रहा है जो की निचे दिए गए टेबल में है।

Category Specification
In The Box Type-A to Type C Cable, USB Power Adapter, Eject Tool, Phone Case
Model Number I2305
Model Name Z9S PRO 5G
Color Flamboyant Orange
Browse Type Smartphones
SIM Type Dual SIM
Hybrid SIM Slot No
Touchscreen Yes
OTG Compatible Yes
Additional Content 8GB + 128GB Snapdragon 7 Gen 3, 3D Curved 120 Hz AMOLED Display, 5500 mAh Ultra-Thin Battery, 80 W FlashCharge, 50 MP Sony IMX882 OIS Camera, AI Erase and AI Photo Enhance, 0.749 mm Ultra Slim Design, 3000 mm² VC Liquid Cooling System

Category Specification
Display Features
Display Size 17.2 cm (6.77 inch)
Resolution 2392 x 1080 pixels
OS & Processor Features
Operating System Android Funtouch OS 14 based on Android 14
Processor Brand Qualcomm
Processor Core Octa-Core
Primary Clock Speed 2.63 GHz
Memory & Storage Features
Internal Storage 256 GB
RAM 12 GB
Camera Features
Primary Camera 50 MP Rear Camera
Dual Camera Lens Primary & Secondary Camera
Connectivity Features
Network Type 5G
Supported Networks 5G
Battery & Power Features
Battery Capacity 5500 mAh

 

iQOO Z9s Pro 5G Display

मोबाइल का डिस्प्ले 17.20cm (6.77inch) 3D Curved AMOLED Display दिया गया है जिसमे 2412 x 1080(फुल HD+) का डिस्प्ले दिया गया है। जिससे आप की मोबाइल की स्क्रीन बहुत अच्छी लगने लगती है और बहुत ही हाई क्लेरिटी 3D लुक में है। फोन में 4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

iQOO Z9s Pro 5G Camera Quality

iQOO Z9s Pro 5G में कैमरा 50MP Sony IMX882 OIS +8MP (Ultra wide) +2MP तीन सेटअप के सात आप को रियर कैमरा दिया जाता है जब की इसके साथ फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है आपको मोबाइल के कैमरा एप्लीकेशन में मिलने वाले सभी मोड दिया गया है जैसे की Features: Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Extra HD, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse, Dual-view video, Sticker, Text Scanner, and Google Lens इत्यादि दिया गया है। क्लिक किये हुवे फोटो में से कोई अनवांटेड इमेज या ऑब्जेक्ट को भी आप आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

iQOO Z9s Pro 5G RAM & ROM

iQOO Z9s Pro 5G में 8GB RAM और 256GB ROM और 12GB RAM और 256GB ROM दिया गया है जिससे आप की मोबाइल को बहुत अच्छे तरीके से चलने में मदद करता है जिसमे 256GB ROM में से 8GB RAM, 12GB RAM को कभी भी ले कर बढ़ा सकते है जिसे Dynamically Extended RAM भी कहा जाता है RAM को मोबाइल का दिमाग भी माना जाता है जिससे की हमलोगो मोबाइल फ़ोन को बहुत आसानी से चला सकते है।

iQOO Z9s Pro 5G की दमदार Battery

iQOO Z9s Pro 5G में बैटरी का बहुत ही जबरजस्त रोल दिया गया है जिसमे आपकी बैटरी की पावर 5500mAH दिया गया है और बैटरी परफॉरमेंस की बात करे तो 64.09 hrs Music सुने के लिए और 15.79 hrs Social Media इस्तेमाल के लिए 27.51 hrs Video देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। जिसमे मोबाइल चार्जर में 80W का मिलता है जिसे मोबाइल चार्ज करने में काम से काम 25-30 मिनट लगता है जिसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी 20 घंटे से ज्यादा तक आराम से चला सकते है जिससे आपका एक्सप्रेशन बहुत ही खास दिखाई दे गा।

iQOO Z9s Pro 5G Price in India

iQOO Z9s Pro 5G की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत Rs. 27,000 – 34,000 तक की कीमत पे फ्लिपकार्ट और अमेज़न (Flipkart & Amazon) पे दिया गया है।

iQOO Z9s Pro 5G Launch Date in India

iQOO Z9s Pro 5G यह फ़ोन 21 August को Launch हो चूका है और ये Online पोर्टल पे भी उप्लब्द है। आप या फ्लिपकार्ट(Flipkart) और अमेज़न(Amazon) पे जा के updated कीमत देख सकते हैं।

 

Related Posts