Tech की सबसे बड़ी कंपनी Google ने अपनी स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार मॉडल Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया है। गूगल के सभी नए पिक्सल स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट प्रोसेसर Tensor G4 चिपसेट और ऑन-डिवाइस AI Feature के साथ मार्केट में लांच किया गया है। गूगल के इस सीरीज के सबसे Affordable Device जो की Pixel 9 है। और यह फोन 50 मेगापिक्सल Dual Camera के साथ मार्केट में लांच किया गया है।
जो बनती है Google Pixel 9 सीरीज को बहुत ज्यादा खास
Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन में 6.9Inch का Display दिया गया है। जिसका रेजोलूशन 1080 x 2424px और peak ब्राइटनेस 2700 niTs है। यह डिस्प्ले HDR, 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गूगल का यह फोन Gorilla Glass Victus 2 मोबाइल की प्रोटेक्शन के लिए दिया जाता है। Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन Titan M2 को-सिक्योरिटी प्रोसेसर भी दिया गया है। यह फोन 12GB RAM और 256GB ROM दिया गया है। Google Pixel 9 सीरीज के दूसरे फोन की तरह इसे में भी Android 14 को दिया गया है। जिसके लिए जल्द ही Android 15 का update किया जा सकता है। इस फोन को 7 साल तक एंड्रॉयड अपेडट सेवा फ्री मिलेगा। बात करें बैटरी बैकअप की तो 4700mAh की बैटरी दिया जा रहा है और इसमें 45W Fast Charger के साथ दिया जा रहा है। Google Pixel 9 Smartphone Dual Rear Camera Setup साथ दिया जा रहा है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो Optical Image Stabilization के साथ दिया गया है। फोन में 48MP का Ultra Wide Camera Lens दिया गया है। और बात करें Selfie Camera की तो इसमें 10.5MP का selfie camera दिया गया है। Google का लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती हैं। पिक्सल 9 को चार कलर ऑप्शन Peony, Porcelain, Obsidian, और Wintergreen में दिया गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, अमेज़न (Flipkart & Amazon) पे दिया गया है और गूगल के सर्विस केयर और ऑफिसियल वेबसाइट पे भी पता कर सकते है।
आगे पढ़े: Vivo T3 Pro 5g Price in India सबसे सस्ता Gaming Phone, Launch Date, Specification & Feature
Google Pixel 9 सीरीज Feature & Specification
Android 14 के साथ Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन लांच हो चूका है। इस Smartphone में दी गयी सारी खुबियाँ बताने जा रहे है। अगर आप कोई फ़ोन लेने जा रहे है। तो एक बार Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को जरूर चेक करे क्योकि इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो Optical Image Stabilization के साथ दिया गया है। फोन में 48MP का Ultra Wide Camera Lens दिया गया है। Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन Titan M2 को-सिक्योरिटी प्रोसेसर भी दिया गया है। जो आपको निचे टेबल के तोर में दिया गया है।
Specification | Details |
---|---|
Model Number | GA09342-IN |
Model Name | Pixel 9 |
Color | Peony |
Browse Type | Smartphones |
SIM Type | Dual Sim (Nano + eSIM) |
Hybrid SIM Slot | No |
Touchscreen | Yes |
OTG Compatible | Yes |
Quick Charging | Yes |
Display Size | 16.0 cm (6.3 inch) |
Resolution | 2424 x 1080 Pixels |
Display Colors | Full 24-bit Depth for 16 Million Colours |
Other Display Features | Smooth Display (60 Hz – 120 Hz Refresh Rate), Corning Gorilla Glass Victus 2, HDR Support |
Operating System | Android 14 |
Processor Brand | |
Processor Type | Google Tensor G4 |
Operating Frequency | 2G GSM/EDGE, 3G UMTS/HSPA+, 4G LTE, 5G sub-6 |
Internal Storage | 256 GB |
RAM | 12 GB |
Primary Camera | 50MP + 48MP |
Primary Camera Features | Super Res Zoom Upto 8X, Night Sight, Portrait Mode, etc. |
Secondary Camera | 10.5MP Front Camera |
Digital Zoom | Yes |
Frame Rate | 24 fps, 30 fps, 60 fps |
Network Type | 2G, 3G, 4G, 5G |
Supported Networks | 4G LTE, 5G, GSM, UMTS |
Bluetooth Support | Yes |
Bluetooth Version | v5.3 |
Wi-Fi Version | Wi-Fi 7 (802.11be) with MIMO |
NFC | Yes |
Removable Battery | No |
Voice Input | Yes |
Graphics PPI | 422 PPI |
Predictive Text Input | Yes |
Sensors | Proximity, Ambient Light, Accelerometer, Gyrometer, Magnetometer, Barometer |
Battery Capacity | 4700 mAh |
Dimensions (mm) | Width: 72, Height: 152.8, Depth: 8.5 |
Weight | 198 g |
Google Pixel 9 Display
Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन में 6.9Inch का Display दिया गया है। जिसका रेजोलूशन 1080 x 2424px और peak ब्राइटनेस 2700 niTs है। यह डिस्प्ले HDR, 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसमे आपको भी दिया जा रहा है। गूगल का यह फोन Gorilla Glass Victus 2 मोबाइल की प्रोटेक्शन के लिए दिया जाता है। जिससे डिस्प्ले बेहद मजबूत और अच्छा देखने लगता है।
Google Pixel 9 Camera
Google Pixel 9 Smartphone Dual Rear Camera Setup के साथ दिया जा रहा है। इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो Optical Image Stabilization के साथ दिया गया है। फोन में 48MP का Ultra Wide Camera Lens दिया गया है। जो की इस मोबाइल को बहुत बेहतरीन परफॉरमेंस में शामिल करता है। और बात करें Selfie Camera की तो इसमें 10.5MP का selfie camera दिया गया है। जो की एक एवरेज सेल्फी मोबाइल फ़ोन के तौर पर हो सकता है।
Google Pixel 9 RAM & ROM
Google Pixel 9 फोन 12GB RAM और 256GB ROM दिया गया है। Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन Titan M2 को-सिक्योरिटी प्रोसेसर भी दिया गया है। जो की मोबाइल को चलाने में बहुत मदद करता है। RAM को मोबाइल का दिमाग भी कहा जाता है जिस से मोबाइल को बहुत अच्छी तरह चलाया जा सकता है।
Google Pixel 9 Battery
Google Pixel 9 के बैटरी बैकअप की तो 4700mAh की बैटरी दिया जा रहा है और इसमें 45W Fast Charger के साथ दिया जा रहा है। जिससे आपका मोबाइल फ़ोन 35 से 40 मिनट लगेगा। आप इस फ़ोन को आराम से 10 घंटा इस्तेमाल कर सकते है।
Google Pixel 9 Price in India
Google का लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती हैं। पिक्सल 9 को चार कलर ऑप्शन Peony, Porcelain, Obsidian और Wintergreen में दिया गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, अमेज़न (Flipkart & Amazon) पे दिया गया है और गूगल के सर्विस केयर और ऑफिसियल वेबसाइट पे भी पता कर सकते है।
Google Pixel 9 Launch Date in India
Tech की सबसे बड़ी कंपनी Google ने अपनी स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 लॉन्च कर दी है। जो की 22 August को किया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार मॉडल Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया है।