बिग ब्रेकिंग ‘Bigg Boss OTT 3’ से बेघर हुए ये 2 कंटेस्टेंट्स शिवानी कुमारी को बिग बॉस के घर से बाहर

Share This Post

ख़बर आ रही है कि शिवानी कुमारी को Bigg Boss OTT 3 के घर से बाहर निकाल दिया गया है। शिवानी कुमारी को बाहर भले ही निकाल दिया जाए मगर उन्होंने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ दी है। शिवानी कुमारी लगभग 1 महीने से भी ज़्यादा Bigg Boss के घर में रहीं हैं। शिवानी कुमारी काफ़ी टैलेंटेड लड़की है अभी तो वह उन्नति की सीढ़ियां चढ़ना शुरू की है।

बिग बॉस के सीजन 3 में 26 जुलाई को शो के होस्ट अनिल कपूर आखिरी वीकेंड के वार का पहला एपिसोड करते नजर आए वहीं अनिल कपूर ने सरे कंटेस्टेंट को टास्क भी दिए थे। आज शो में अनिल कपूर ने कहा कि अगले हफ्ते शो के विनर का नाम तय होगा, 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले है। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है,शो में बहुत से ट्विस्ट भी देखने को मिल रहे हैं । खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर से इस बार तीन सदस्य बेघर हो सकते हैं।

आप को बता दें की हाल ही में शिवानी कुमारी को एविक्ट कर दिया गया है और अब खबर है कि शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है। दूसरे कंटेस्टेंट जो Big Boss से बेघर हुए हैं, वह हैं विशाल पांडे

Bigg Boss के घर से Shivani Kumari की घर वापसी, सोशल मीडिया पे छिड़ा जंग!

वहीं शिवानी कुमारी को घर से बहार होते ही सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहे हैं। कुछ यूजरस पोस्ट कर रहे हैं के एक गरीब और मिडिल क्लास के साथ न इंसाफ़ी किया है कॉर्पोरेट नहीं चाहते के गरीब का बच्चा आगे बढे वही कुछ यूजर तो घर वापसी की भी बात कर रहे हैं।

वहीं एक यूजर Tarachand Meena लिखते हैं “अब निकालो नहीं निकालो कोई अंतर नहीं पड़ता उसने जो छाप छोड़नी थी वो छोड़ दीं। वो सफल है अब आगे के सफलता के सारे दरवाज़े खुले है उसके लिए। वो अपने आप को साबित कर चुकी है कि वो एक काबिल लड़की है।”

वहीं एक यूजर Varun Kumar Yadav लिखते हैं “उन्होंने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ दी है। शिवानी कुमारी लगभग 1 महीने से भी ज़्यादा Bigg Boss के घर में रहीं हैं। शिवानी कुमारी काफ़ी टैलेंटेड लड़की है”।

John Wick लिखते हैं “एक गरीब परिवार से निकली लड़की जब ऊंचाई छूना शुरू करती है तो उसको बहुत दिक्कत आती है लेकिन अगर वो हार न माने तो उसको मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।”

वहीं एक यूजर BITTU SHARMA लिखते हैं “छोटे से शहर से उठ कर बिग बॉस के जैसे शो में पहुंचना हर किसी का सपना होता है. इन्होंने साकार किया इसे.
आज भले ही ये गन्दी राजनीती का शिकार होकर बाहर आउट हो गयीं हैं लेकिन दिल जीत लिया इन्होंने”

Bigg Boss के घर से Shivani Kumari की घर वापसी, सोशल मीडिया पे छिड़ा जंग 

कौन हैं शिवानी कुमारी? गांव से लेकर बिग्ग बॉस OTT तक का सफर कैसे

शिवानी कुमारी को आज पूरा देश जनता है और आप उसको बिग्ग बॉस में भी देख रहे है जो की अनोखे अंदाज में दर्शको का काफी मन लुभा रही है। आज ये यूट्यूब की एक बड़ी स्टार है एक पहचान हैं जिन्होंने बिग बॉस तक का सफर सिर्फ 24 साल की उम्र में ही तय कर लिया है।

वैसे शिवानी बिगबॉस के घर में भी, परिवार, बचपन और संघर्षो से भरे किस्से सब को सुनाती रहती है। उनका जन्म जन्म 2001 में औरैया, यू पी के छोटे से गांव में हुवा है, जिस गांव को बहुत काम लोग ही जानते होंगे डेढ़ साल (१. ५ ) साल की उमर में उनके पिताजी का देहांत हो गया था। उनके परिवार में उनके आलावा 3 बहने और है। उसके परिवार का आर्थिक हालत बहुत बुरे थे।

बहुत मुश्किल से स्कूल फी के पैसे से उसने एक स्मार्ट फ़ोन खरीदी और टिकटोक पे वीडियो बनती थी काफी दिनों बाद उसका एक वीडियो “हाय फ़्रेंडवा” वायरल हो गया मान लो शिवानी रातो रात स्टार बन गयी हो, उनकी उस वीडियो पर 15 मिलियन व्यूज आ गए थे। कुछ दिन बाद जब टिकटोक को भारत में बैंड कर दिया गया तो शिवानी को बहुत मुश्किल से गुजरना पड़ा फिर उसके कोई पहचान के सर ने उनकी हेल्प की और यूट्यूब व्लॉग के बारे में बताया और उसका चैनल ” शिवानी कुमारी ऑफिसियल ” के नाम से बना दिया उसमे वो रोज़ मररा के लाइफ के वीडियो डालती थी जैसे की खेत, गोबर,गाय दिनचर्या जैस वीडियो।

यूट्यूब से उसकी पहली कमाई 20,000 की हुवी थी धीरे धीरे लोग पसंद करते गए और 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है आज उसकी कमाई 4-5 लाख महीने की है उसके इलावा ब्रांड परमोशन भी करती हैं बिग बॉस OTT 3 से भी हफ्ते के 2 लाख आते हैं।

 

Related Posts