बजाज लाया है भारत की पहली CNG बाइक New Bajaj Freedom 125 कीमत On Road Price in India

Share This Post

New Bajaj Freedom 125 CNG :आज में आपलोगो के लिए ले आया हूँ बहुत अच्छी खुश खाबरी बजाज फ्रीडम 125, ये बाइक इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं और इसमें डुएल इंजन है यानि की CNG और पेट्रोल (Petrol) तो है न कमाल की बाइक, नए ज़माने की जैसे मोबाइल में डुएल सिम वैसे ही बाइक में भी अब डुएल ईंधन का ऑप्शन।  लेने की सोच रहे है आपके पास पैसे की कमी यानि बजट कम होने के कारन नहीं ले पा रहे है, तो में उनके लिए ले कर आया हु बजाज फ्रीडम CNG का नया लुक और डिज़ाइन जो की बहुत अमेजिंग है। तो चलए जानते है क्या खास होने वाला है नये बजाज फ्रीडम CNG बाइक की कीमत, खासियत और माइलेज जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुवा है जिसको अपनी कम कीमत वाली बाइक के कारण भी जाना जा रहा है बजाज(Bajaj) एक बहुत ही ज्यादा कम दाम वाली बाइक  है और ये 1kg CNG में आप को 101km तक की माइलेज देती है।

Bajaj Freedom 125 CNG की Engine, ईंधन टैंक Tank Capacity और mileage?

बजाज ने भारत की सबसे पहली CNG बाइक फ्रीडम 125, यानि New Bajaj Freedom 125 को ले कर आयी है यह बाइक CNG और पेट्रोल दोनों ईंधन पे चल सकती है बजाज की साइड से ये दावा किया जा रहा है की यह CNG पर 210KM तक की दुरी तय करेगी और पेट्रोल पर 115KM की दुरी तय करती है जिससे इसकी दुरी 330KM तय कर लेती है, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में 330 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी, बजाज फ्रीडम 125 में दो ईंधन टैंक दिया गया है जिसके कारण आप CNG और पेट्रोल दोनों पर बाइक को चला सकते है इन दोनों के नोजल एलिमेंट अलग अलग दिया हुआ है, Tank Capacity CNG टैंक की कैपेसिटी 2KG और पेट्रोल की कैपेसिटी 2 लिटिर तक की है। अब आप को हम ये क्लियर कर देते हैं के 1kg CNG में 101km का ही माइलेज मिलेगा और पेट्रोल में 67km तक का ऐसा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है।

Category Specification
Power & Performance
Displacement 125 cc
Max Power 9.3 bhp @ 8000 rpm
Max Torque 9.7 Nm @ 6000 rpm
Mileage – Owner Reported
Riding Range 330 km (2 kg CNG – 200 km, 2 litres petrol – 130 km)
Top Speed 93 kmph
Riding Modes No
Transmission 5 Speed Manual
Transmission Type Chain Drive
Gear Shifting Pattern 1 Down 4 Up
Cylinders
Bore 54 mm
Stroke 54.4 mm
Valves Per Cylinder
Compression Ratio
Ignition CDI
Spark Plugs
Cooling System Air Cooled
Clutch Wet Multiplate
Fuel Delivery System Fuel Injection
Fuel Tank Capacity 2 litres
Reserve Fuel Capacity 0 litres
Emission Standard BS6 Phase 2
Fuel Type CNG
Brakes, Wheels & Suspension
Front Suspension Telescopic Fork
Rear Suspension Monoshock Absorber
Braking System CBS
Front Brake Type Drum
Front Brake Size 130 mm
Caliper – Front Not Applicable
Rear Brake Type Drum
Rear Brake Size 130 mm
Caliper – Rear Not Applicable
Wheel Type Alloy
Front Wheel Size
Rear Wheel Size
Front Tyre Size 80/90 – 17
Rear Tyre Size 80/100 – 16
Tyre Type Tubeless
Radial Tyres No
Front Tyre Pressure (Rider)
Rear Tyre Pressure (Rider)
Front Tyre Pressure (Rider & Pillion)
Rear Tyre Pressure (Rider & Pillion)
Dimensions & Chassis
Kerb Weight 149 kg
Seat Height 825 mm
Ground Clearance 170 mm
Overall Length
Overall Width
Overall Height
Wheelbase 1340 mm
Chassis Type Trellis Frame

 

यह भी पढ़ें: 2024 New Bajaj Pulsar NS400, Features , Engine और कीमत on Road Price in India

New-Bajaj-Freedom-125-CNG-and-petrol-engine
Image Credit bajajauto.com

New Bajaj Freedom CNG, High speed यानि की Top Speed

बजाज से मिली जानकारी से हममे पता चलता है की बजाज फ्रीडम की इंजन 125cc की है बाइक में CNG से पेट्रोल, और पेट्रोल से CNG में सिफ्ट करने के लिए बटन दिया हुआ है इस बाइक की हाई स्पीड CNG की हाई स्पीड 90 KM/H और पेट्रोल में 93 KM/H दिया गया है इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल सलेंडर, एयरकूलिंग इंजन दिया गया है बजाज बाइक का इंजन पावर 9.4 bhp और 9.7 nm पिक टॉप बनता है राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है बाइक में ग्राउंड क्लीरेंस और एडवेंचर स्टाइल दिया गया है इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइल्स बैली पैन, 5 स्पोक एलाय व्हील, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैबी रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप, टायर हगर दिया गया है

New Bajaj Freedom On Road Price in India:

बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है और इस ऐतिहासिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। आप बजाज के ऑफिसियल वेबसाइट पे या फिर bikeDekho, bikeWale के वेबसाइट पे भी चेक कर सकते हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत नीचे दी गई है।सबसे सटीक और अच्छा सुझाव के लिए स्थानीय बजाज डीलरों या आधिकारिक बजाज ऑटो वेबसाइट से जांच करना सबसे अच्छा है

Baja Freedom 125 NG04 Drum – 95,000 रुपये
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED – 105000 रुपये
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED – 110000 रुपये

Related Posts