Oppo Reno 12Pro 5G AI पहला एडवांस आर्टिफीसियल इंटेलेंगेंस Launch Date, Specification & Price in India

Share This Post

Oppo Reno 12Pro 5G AI: ओप्पो ने बहुत ही खमोशी के साथ एडवांस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस(Advance Artificial Intelligence) के साथ मोबाइल फ़ोन लांच किया है 12GB RAM, 50MP कैमरा, 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ, जो जुलाई 2024 के महीने में लांच हुआ है।

Oppo Reno 12Pro 5G AI, Specification & Price in India

Oppo Reno 12Pro 5G AI: को ले कर खबर आ चुकी है जुलाई 2024 के लास्ट हफ्ते में लांच हुआ जो की ओप्पो सीरीज की सबसे मजबूत और एडवांस Smartphone है जिसे जानने को कस्टमर बहुत बे करार है ओप्पो रेनो 12pro 5G की स्पेसिफिकेशन Specification और प्राइस इन इंडिया Price in India के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से एडवांस लेवल के फीचर दिए गए है ये Reno सीरीज में ओप्पो का देखने के लिए बहुत अच्छा मोबाइल है यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले फ्लेक्सिबल AMOLED Display(2412 x 1080(Full HD+)) दिया गया है और साथ ही साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है रेनो सीरीज को और खास बनती है इसमे जैसे की तीन कैमरा दिया गया है पहला 50MP OIS के साथ है 5000mAH जिस की परफॉरमेंस अच्छी है Oppo Reno 12Pro 5G एक बेहतरीन मोबाइल है इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर दिए हुए है जो आप को हम पुरे डिटेल्स में बताने वाले हैं। यहाँ पर दिए गए है इस फ़ोन की कीमत Rs. 36,000 – 42,000 तक के प्राइस पे फ्लिपकार्ट और अमेज़न (flipkart & Amazon) पे दिया गया है।

Also Read: Vivo Y100A 5G Mobile Launch Date, Specification & Price in India: साल के अंत में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस …

Oppo Reno 12Pro 5G Specification and Details:

ओप्पो रेनो 12प्रो 5G सीरीज़ कम से कम एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ColorOS 14.1 के साथ चलती है। ओप्पो फ़ोन के साथ 3 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैक देने का वादा कर रही है। Media Diamensity 7300 Energy का ताकत वॉर प्रोसेसर और एडवांस AI का फीचर मिल रहा है जो की निचे दिए गए टेबल में है।

Category Details
Display 17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ Flexible AMOLED, 2412 x 1080 pixels, 120Hz Refresh Rate, 1.07 Billion Colors
GPU Arm Mali-G615
Display Features Screen-to-Body Ratio: 93.5%, Color Saturation: 100% DCI-P3, Brightness: Up to 1500 nits, Touch Sampling Rate: 240Hz
Operating System Android 14
Processor Mediatek Dimensity 7300 Energy, Octa Core, 2.5 GHz
Memory & Storage Internal Storage: 512 GB, RAM: 12 GB, Expandable Storage: 1 TB (MicroSD Dedicated Slot)
Primary Camera Triple: 50MP Main, 8MP Ultra Wide, 50MP Telephoto; 4K Video Recording
Secondary Camera 50MP Front Camera; 4K Video Recording
Connectivity 5G, 4G LTE, 3G, 2G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, USB Type C, Infrared, GPS
Battery 5000 mAh Lithium-ion Polymer
Dimensions Width: 74.8 mm, Height: 161.45 mm, Depth: 7.4 mm, Weight: 180 g
Warranty 1 Year Manufacturer Warranty for Device, 6 Months Manufacturer Warranty for Inbox Accessories

Also Read: Best 5g Mobile Under 10000 (July 2024) की Updated List, खरीदें ये 5 बेस्ट Smartphones

Oppo Reno 12Pro Display 

मोबाइल का डिस्प्ले 17.2 cm(6.7inch) AMOLED Display स्क्रीन वाला डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे 2412 x 1080(फुल HD+) का डिस्प्ले दिया है जिससे आप की मोबाइल की स्क्रीन बहुत अच्छी लगने लगती है और बहुत ही हाई क्लेरिटी 3D लुक में है, Speaker कि बात करे तो इसमे स्टेरिओ (stereo)साउंड क्वालिटी के साथ आता है।

Oppo Reno 12Pro 5G Camera quality?

opp-reno-12pro-5g-ai-camera
Image credit from Oppo.com

ओप्पो रेनो सीरीज 12pro में कैमरा 50MP(OIS)+8MP +2MP तीन सेटअप के सात आप को रियर कैमरा दिया जाता है जब की इसके साथ फ्रंट कैमरा 50MP का दिया गया है आपको मोबाइल के कैमरा एप्लीकेशन में मिलने वाले सभी मोड दिया गया है जैसे की 20 Burst Photos, Features: Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Extra HD, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse, Dual-view video, Sticker, Text Scanner, and Google Lens इत्यादि दिया गया है। क्लिक किये हुवे फोटो में से कोई अनवांटेड इमेज या ऑब्जेक्ट को भी आप आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

Oppo Reno 12Pro 5g RAM & ROM कितना है ?

ओप्पो रेनो सीरीज 12pro में 12GB RAM और 512GB रोम दिया गया है जिससे आप की मोबाइल को बेहतर चलने के लिए बहुत जरुरी है और इस फ़ोन में 1TB मेमोरी के तौर पे इस्तेमाल क्र सकते है जिसमे 512GB रोम में से 12GB RAM को कभी भी ले कर बढ़ा सकते है जिसे Dynamically Extended RAM भी कहा जाता है RAM को मोबाइल का दिमाग भी माना जाता है जिससे की हमलोगो आसानी से चला सकते है।

Oppo Reno 12Pro AI की दमदार Battery

ओप्पो रेनो सीरीज 12pro (Oppo Reno 12Pro AI) में बैटरी का बहुत ही जबरजस्त रोल दिया गया है जिसमे बैटरी की पावर 5000mAH दिया गया है जिसमे मोबाइल चार्जर में 80W का मिलता है जिसे मोबाइल चार्ज करने में काम से काम 15-20 मिनट लगता है जिसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी 6 घंटे तक आराम से चला सकते है जिससे आपका एक्सप्रेशन बहुत ही खास दिखाई दे गए।

Oppo Reno 12Pro कि कीमत भारत मे Price in India ?

ओप्पो रेनो सीरीज 12pro की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत Rs. 36,000 – 42,000 तक के प्राइस पे फ्लिपकार्ट और अमेज़न (flipkart & Amazon) पे दिया गया है।

Oppo Reno 12Pro भारत मे कब  Launch हुवा ?

ओप्पो रेनो सीरीज 12pro की Launch डेट 8 August मे लौन्च Launch हुवा है और ये Online पोर्टल पे उप्लब्द है जुलाई के आखरी हफ्ते में हुआ है। आप यहा फ्लिपकार्ट(flipkart) और अमेज़न(Amazon) पे जा के updated कीमत देख सकते हैं।

Related Posts