7 लाख का है एक वेडिंग कार्ड Anant Ambani and Radhika Wedding

Share This Post

Anant Ambani and Radhika Wedding: एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति बिज़नेस आइकॉन रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी बड़े ही धूम धाम से हुवी | आज इसके शादी के चर्चे गलोबल मीडिया से लेकर पुरे भारत में है महंगे गिफ्ट से ले कर मुंबई के तमाम बड़े छोटे होटल बुक कर लिए गए थे ये एक शाही शादी थी जो 2024 में सबसे बड़े चर्चा का विषय बना | कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जनसत्ता न्यूज़ पोर्टल में छपे न्यूज़ की माने तो इस शादी में लगभग 5000 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं | Pre Wedding वेडिंग से ले के सगाई प्रोग्राम बहुत ही धूम धाम से मनाया गया इस शादी में 7 लाख का शादी का कार्ड भी खूब चर्चा में हैं |

7 लाख का है एक वेडिंग कार्ड और मेहमानो को एक्सपेंसिव रिटर्न गिफ्ट देंगे

7 लाख का एक वेडिंग कार्ड आज अनंत अम्बानी के शादी में चर्चा का विषय बना है | इससे पहले जाम नगर में हुवे प्री वेडिंग फंक्शन में पुरे जाम नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था जिसमे 350 से भी ज्यादा प्लेन को मेहमानो की सेवा के लिए बुक किया गया था | इस फंक्शन में पॉपुलर अमेरिकन पॉप सिंगर रेहाना भी खूब चर्चा बानी थी पुरे महफ़िल को एंटरटेनमेंट किये थे | VVIP मेहमानों को करोड़ों की घडी गिफ्ट किया जायेगा और कुछ मेहमानों को कश्मीर, राजकोट बनारस से मंगवाए गए खास गिफ्ट दिए जायेंगे जो अभी तक गोपनीय रखा गया है | मेंहगे वॉच यानि घडी की बात करें तो ये कॉन्ट्रैक्ट, जिम्मेदारी स्वदेश ऑर्गेनाइजेशन के पास है |

अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट का कपल डांस अम्बानी फैमली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे शेयर किया देखें वायरल वीडियो

 

عرض هذا المنشور على Instagram

 

‏‎تمت مشاركة منشور بواسطة ‏‎Ambani Family‎‏ (@‏‎ambani_update‎‏)‎‏

जामनगर (Jaamnagar) को प्री-वेडिंग के लिए क्यों चुना?

अपने एक मीडिया इंटरव्यू में दूल्हा अनंत अम्बानी ने खुलासा किया कि उन्होंने जामनगर को प्री-वेडिंग के लिए क्यों चुना? उन्होंने कहा कि जामनगर उनकी दादी की जन्मभूमि है और दादा का बिज़नेस भूमि है यहाँ से बहुत पुराणी यादें जुडी हैं इसी जामनगर की धरती पर उनके दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने अपना व्यवसाय शुरू किया था यही वजह है की गुजरात के Jaamnagar का काफी ज्यादा महत्व है|

बचपन का प्यार या कॉलेज की दोस्ती ?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनंत और राधिका बचपन से एक-दूसरे को जानते थे लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बचपन की नहीं है परिवार के किसी फंक्शन के दौरान मिले थे और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कॉलेज की दोस्ती का नाम देते हैं लकिन पुख्ता रिपोर्ट किसी भी मीडिया के पास नहीं हैं। अब ये मुलाकात बचपन की थी, या कुछ साल पहले की, लेकिन इनके बीच का बॉन्ड तो हर समय मजबूत ही नजर आया जो भी हो आज ये कपल शादी के पवित्र बंधन में बन्ध गए हैं |

अनंत ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया की वो शादी नहीं करना चाहते थे वो बचपन से ही एनिमल लवर्स रहे हैं और अपनी पूरी लाइफ जानवरों की सेवा करना चाहते थे। लेकिन जब वो राधिका से तो पता चला वो भी एनिमल लवर्स हैं उसको भी जानवरों की देखभाल करना बहुत पसंद करती हैं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था की मैं ‘राधिका को पाकर बहुत लकी महसूस करता हूं, वो मेरे सपनों की रानी है ऐसा लगता है जैसे परिवार ही सब कुछ हो।

Also Read: बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर लंदन में विंबलडन महिला फाइनल की शोभा बढ़ाएंगी!

ग्रैंड अंबानी Anant Ambani and Radhika की शादी का लागत का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अंबानी फॅमिली की शादी के बारे में अलग-अलग अनुमान लगाए गए हैं लेकिन व्यवस्थाओं, कलाकारों और भव्यता को देखते हुए यह निश्चित रूप से हजारों करोड़ रुपये की है | दुनिया के तमाम बड़े बड़े बिज़नेस मैन अरबपति शामिल हो रहे हैं आये हम कुछ बड़े नामों को बताते हैं |

HSBC समूह के चेयरमैन मार्क टकर, Aramco के सीईओ अमीन नासर, Morgan Stanley के एमडी माइकल ग्रिम्स, Adobe के सीईओ शांतनु नारायण, Samsung Electronics के चेयरमैन जे ली, Lockheed Martin के सीईओ जेम्स टैक्लेट इनके अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटिश पोडकास्टर जे शेट्टी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और फीफा के अध्यक्ष जियाननी इन्फेंटिनो शामिल होने वाले हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो खर्चा 4,000-5,000 करोड़ रुपये का अनुमान देते हुए कहा कि प्रतिशत व्यय को देखना महत्वपूर्ण है। दुनिया की सबसे बड़ी पत्रिका “फोर्ब्स के अनुसार वर्ष 2024 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 123 बिलियन डॉलर (10,28,544 करोड़ रुपये लग भग ) है।

अगर 5,000 करोड़ रुपये के खर्चे को माने तो यह लगभग 0.6 बिलियन डॉलर बैठता है और अगर हम इसे प्रतिशत के रूप में देखते हैं, तो यह अंबानी परिवार की कुल संपत्ति का लगभग 0.5 प्रतिशत बैठता है।

अनंत-राधिका की शादी पर वर्ल्ड मीडिया:

अम्बानी फॅमिली में ये आखिरी शादी है उनके छोटे बेटे अनंत अम्बानी की शादी भला साधारण कैसे रह जाता, पिछले एक साल से ये शादी का चर्चा इतना रहा जितना भारत के वर्ल्ड कप जितने का भी न हुवा हो |
अलजजीरा ने लिखा- हद से ज्यादा पैसा खर्च किया: विपक्षी राजनीतिज्ञ थॉमस इसाक जैसे कुछ लोगों ने खर्च की राशि को “अश्लील” कहा है उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कानूनी तौर पर यह उनका पैसा हो सकता है, लेकिन इस तरह का दिखावटी खर्च धरती माता और गरीबों के खिलाफ पाप है।
अमेरिकी मीडिया हाउस NYT ने भारत में असमानता का मुद्दा उठाया |
टाइम्स ने भारत की असमानता की तुलना 19वीं सदी के अमेरिका से की है। वो दौर जिसमें धांधली, भ्रष्टाचार और लोगों का शोषण कर अरबपति बने अमेरिकी बिजनेसमैन।

Related Posts